जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक टैंकर गहरे खड्ड में गिरा, चालक की मौत
By भाषा | Updated: November 24, 2021 15:16 IST2021-11-24T15:16:23+5:302021-11-24T15:16:23+5:30

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक टैंकर गहरे खड्ड में गिरा, चालक की मौत
बनिहाल/ जम्मू, 24 नवंबर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक टैंकर के सड़क से फिसलकर एक गहरे खड्ड में गिरने से 55 वर्षीय चालक की मौत हो गई।
जवाहर टनल पुलिस चौकी के प्रभारी हरनाम सिंह ने बुधवार को बताया कि डीज़ल ले कर जा रहा एक टैंकर मंगलवार की शाम को शैतानी नाला के पास करीब 500 फुट गहरे एक खड्ड में गिर गया।
उन्होंने बताया कि टैंकर चालक इशर डास की हादसे में मौत हो गई। वह कठुआ जिले के निवासी थे। शव को खड्ड से निकाल लिया गया है और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे परिवार को सौंप दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।