बच्चे ने साइकिल के लिए गुलक में जमा पैसे लोगों की मदद के लिए किया दान, मुख्यमंत्री को नोट लिख कही ये बात

By दीप्ती कुमारी | Published: May 12, 2021 05:56 PM2021-05-12T17:56:18+5:302021-05-12T17:56:18+5:30

तमिलनाडु के मदुरै में रहने वाले हरीश वर्मन ने अपनी साइकिल खरीदने के लिए जमा राशि को सीएम राहत कोष में दान दे दिया । साथ ही बच्चे ने सीएम को एक नोट लिखकर उनसे लोगों की मदद करने को कहा ।

a tamil nadu boy donate saving to buy cycle for cm covid relief fund cm congratulate him | बच्चे ने साइकिल के लिए गुलक में जमा पैसे लोगों की मदद के लिए किया दान, मुख्यमंत्री को नोट लिख कही ये बात

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsबच्चे ने साइकिल खरीदने के लिए जमा पैसे दिए दान , सीएम से कहा लोगों की मदद करेंहरीश में अपने गुलक में जमा 1000 रुपए दिए दान में , सोशल मीडिया पर लोगों ने की तारीफमदुरै विधायक के थलपति ने बच्चे को गिफ्ट की साइकिल ,सीएम एम के स्टालिन ने फोन कर दी बधाई

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर घातक साबित हो रही है । देश में पिछले 24 घंटे में लगभग प्रतिदिन तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और लगभग 4000 लोगों की मौत हो गई है । लोग अस्पताल में बेड , ऑक्सीजन और दवाइयों के लिए भटक रहे हैं । ऐसे में लोग सोशल मीडिया और निजी स्तर पर एक दूसरे की मदद कर रहे हैं ताकि हम कोरोना से जंग जीत सके ।

लोगों की मदद के लिए तमिलनाडु में रहने वाले एक बच्चे ने अपनी साइकिल खरीदने के लिए बचाए हुए पैसों को मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करके लोगों का दिल जीत लिया है । तमिलनाडु में रहने वाले इस छोटे बच्चे का नाम हरीश वर्मन है  ने अपने पिता . हरीश ने अपने पिता इलांगोवन के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में 1000 रुपए  दान दिए ।

मदद की राशि के साथ ही उसने मुख्यमंत्री एम के को एक नोट भी लिखा और लोगों की मदद करने के लिए कहा ।  हरीश कक्षा दो में पढ़ता है और मदुरै के अरप्पलयम कस्बे का रहने वाला है । उसने बताया कि वह अपने लिए एक नई साइकिल खरीदने के लिए पैसे जमा कर रहा था  लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए इसे साइकिल लेने की बजाय  लोगों की मदद करने का फैसला किया ।

छोटे बच्चे के इस फैसले के बाद मदुरै की विधायक के थलपति और पार्टी के पदाधिकारियों ने बच्चे को एक नई साइकिल गिफ्ट की । इसके अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने हरीश वर्मन से फोन पर बात भी की और उसे बधाई दी । इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है । अभी तक इसके 2 लाख व्यूज हो चुके हैं । लोग बच्चे की जमकर तारीफ कर रहे हैं ।
 

Web Title: a tamil nadu boy donate saving to buy cycle for cm covid relief fund cm congratulate him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे