व्यवसायी सना सतीश बाबू की ईडी हिरासत अवधि नौ दिन बढ़ाई गई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 1, 2019 06:25 PM2019-08-01T18:25:48+5:302019-08-01T18:25:48+5:30

अदालत ने बाबू को शनिवार को पांच दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेजा था। एजेंसी कुरैशी से जुड़ी एक कंपनी के 50 लाख रुपये के शेयर बाबू द्वारा कथित तौर पर खरीदे जाने की जांच कर रही है।

A special court in Delhi has granted further remand of businessman SS Babu to Enforcement Directorate in Moin Qureshi case till 9th August. | व्यवसायी सना सतीश बाबू की ईडी हिरासत अवधि नौ दिन बढ़ाई गई

हैदराबाद के व्यवसायी सना सतीश बाबू की ईडी हिरासत अवधि नौ अगस्त तक बढ़ा दी है।

Highlightsप्रवर्तन निदेशालय ने बाबू की हिरासत अवधि नौ दिन और बढ़ाने की मांग की थी, जिसे विशेष न्यायाधीश अनुराधा शुक्ला भारद्वाज ने मान लिया। व्यवसायी को धनशोधन के मामले में पहले गवाह के तौर पर बुलाया गया था लेकिन यह तथ्य सामने आने के बाद वह आरोपी बन गया। 

दिल्ली की एक अदालत ने मांस निर्यातक मोइन कुरैशी से जुड़े धनशोधन मामले में हैदराबाद के व्यवसायी सना सतीश बाबू की ईडी हिरासत अवधि नौ अगस्त तक बढ़ा दी है।

प्रवर्तन निदेशालय ने बाबू की हिरासत अवधि नौ दिन और बढ़ाने की मांग की थी, जिसे विशेष न्यायाधीश अनुराधा शुक्ला भारद्वाज ने मान लिया।

अदालत ने बाबू को शनिवार को पांच दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेजा था। एजेंसी कुरैशी से जुड़ी एक कंपनी के 50 लाख रुपये के शेयर बाबू द्वारा कथित तौर पर खरीदे जाने की जांच कर रही है।

व्यवसायी को धनशोधन के मामले में पहले गवाह के तौर पर बुलाया गया था लेकिन यह तथ्य सामने आने के बाद वह आरोपी बन गया। 

Web Title: A special court in Delhi has granted further remand of businessman SS Babu to Enforcement Directorate in Moin Qureshi case till 9th August.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे