नोएडा,19 नवंबर । थाना रबूपुरा क्षेत्र के नियाना गांव में रहने वाली एक किशोरी के साथ बीती रात जबरन अश्लील हरकत करने वाले एक आरोपी को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि नियाना गांव में रहने वाली एक किशोरी के साथ बीती रात को मनवीर नामक युवक ने जबरन अश्लील हरकत की।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।