जम्मू, एक अक्टूबर जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में शुक्रवार को नियंत्रण रेखा कथित रूप से पार करने पर सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
रक्षा विभाग के जन संपर्क अधिकारी ने कहा, ‘‘ आज दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बालनोई क्षेत्र में मेंढर नदी के पास पीओके का एक नागरिक एलओसी पार कर गया जिसे सेना के जवानों ने पकड़ लिया। ’’
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।