नोएडा (उप्र) एक अप्रैल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बहु-मंजिला इमारतों में कथित तौर पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक व्यक्ति को बिसरख थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थाना बिसरख की प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने बताया कि बुधवार रात गश्त के दौरान थाना पुलिस ने साजिद नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके पास से 50 हजार रुपये नगद और लाखों रुपये के जेवरात बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) स्थित कई सोसायटी में चोरी की दर्जनों वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
चौहान ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी 18 से 20 मंजिल तक ‘ड्रेनेज’ पाइप के सहारे चढ़ जाता था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।