पुंछ, 30 सितंबरः सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी बरसी पर देशभर में जश्न मनाया जा रहा है लेकिन पाकिस्तान की बेचैनी साफ तौर पर झलक रही है। रविवार दोपहर करीब 12 बजे भारतीय सीमा में पाकिस्तान का हेलीकॉप्टर घुस आया। स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया।
पाकिस्तान द्वारा हवाई सीमा का उल्लंघन करने पर भारतीय सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद हेलीकॉप्टर वापस लौट गया। भारतीय सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर ने भारतीय सीमा का उल्लंघन किया है। फिलहाल पूरी जांच के बाद स्थिति सामने आएगी। देखिए हेलीकॉप्टर का वीडियो...
सर्जिकल स्ट्राइक डे मनाने और संयुक्त राष्ट्र में भारत की लताड़ से पाक बौखलाया हुआ है। इसलिए हवाई सीमा के उल्लंघन की घटना को गंभीरता से देखा जा रहा है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के भाषण के बाद भारत ने जवाब दिया है। रविवार को संयुक्त राष्ट्र में भारत के मिशन की पहली सचिव इनम गंभीर ने 'राइट टू रिप्लाई' के का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान के बयान का पलटवार किया है। उन्होंने कहा 'हम यहां नए पाकिस्तान को सुनने आए थे लेकिन जो भी हमने सुना वह पुराने पाकिस्तान जैसा लगा।'