मध्य प्रदेश के भिंड में महज 12 साल के बच्चे को आया हार्ट अटैक, हुई मौत

By मुकेश मिश्रा | Published: December 16, 2022 10:27 PM2022-12-16T22:27:11+5:302022-12-16T22:28:49+5:30

गुरुवार दोपहर वह अपने भाई के साथ इटावा रोड स्थित स्कूल में पढ़ने गया था। उसने स्कूल में लंच किया। इसके बाद वापस घर लौटने के लिए 2 बजे स्कूल बस में चढ़ा। इस दौरान वह बस में चक्कर खाकर गिर गया।

A mere 12-year-old child suffered a heart attack in Bhind, Madhya Pradesh, and died | मध्य प्रदेश के भिंड में महज 12 साल के बच्चे को आया हार्ट अटैक, हुई मौत

मध्य प्रदेश के भिंड में महज 12 साल के बच्चे को आया हार्ट अटैक, हुई मौत

Highlights12 वर्षीय मनीष जाटव चौथी कक्षा में पढ़ता थावह अपने भाई के साथ इटावा रोड स्थित स्कूल में पढ़ने गया था घर लौटने के लिए 2 बजे स्कूल बस में चढ़ा और चक्कर खाकर गिर गया

भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड में डॉक्टरों को भी हैरान कर देने वाली दुखद घटना सामने आई है। यहां 12 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस घटना को लेकर डॉक्टरों ने भी चिंता जताई है। डॉक्टरों का मानना है कि इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक से मौत का संभवतः राज्य में यह पहला मामला हो सकता है। 

बच्चे के परिजनों ने कहा कि 12 वर्षीय मनीष जाटव चौथी कक्षा में पढ़ता था। गुरुवार दोपहर वह अपने भाई के साथ इटावा रोड स्थित स्कूल में पढ़ने गया था। उसने स्कूल में लंच किया। इसके बाद वापस घर लौटने के लिए 2 बजे स्कूल बस में चढ़ा। इस दौरान वह बस में चक्कर खाकर गिर गया।

जिला अस्पताल के सर्जन डॉ. अनिल गोयल ने बताया कि छात्र मनीष को गुरुवार दोपहर अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था। हमने उसे कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दिया, लेकिन उसे होश में नहीं लाया जा सका। गोयल ने कहा कि छात्र के माता-पिता ने पोस्टमॉर्टम नहीं कराने का फैसला किया है। 

इस घटना को लेकर बात करते हुए डॉ. गोयल ने कहा कि एक स्टडी के अनुसार, इस तरह की घटनाएं COVID-19 के बाद बढ़ी हैं। यह संभवतः पहली बार है कि जब मध्य प्रदेश में इस उम्र के बच्चे की कार्डियक अरेस्ट से मौत हुई है। वहीं इस मामले को लेकर छात्र मनीष के पिता कोमल ने बताया कि उनके बेटे को कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं रही। वह पूरी तरह से स्वस्थ था।

Web Title: A mere 12-year-old child suffered a heart attack in Bhind, Madhya Pradesh, and died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे