दिल्ली के पंजाबी बाग में दवाइयों, इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Published: May 11, 2021 02:42 PM2021-05-11T14:42:29+5:302021-05-11T14:42:29+5:30

A man arrested in Punjabi Bagh, Delhi for black marketing of drugs, injections | दिल्ली के पंजाबी बाग में दवाइयों, इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली के पंजाबी बाग में दवाइयों, इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 11 मई पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग में कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक दवाइयों तथा इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में 27 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पश्चिम विहार के निवासी लवी नरूला ने अपने एक साथी राहुल से दवाइयां और इंजेक्शन खरीदे थे और बाद में एक इंजेक्शन तीन लाख रुपये में बेचा थे।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) उर्विजा गोयल ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर एक टीम का गठन किया गया और उसने आठ मई को छापेमारी की, जिसके बाद नरूला को पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस को आरोपी के पास से दो एक्टेम्रा 400 मिलीग्राम/20 मिलीलीटर टोसिलिज़ुमैब 400 मिलीग्राम/200 मिली, इंजेक्शन के लिए 10 लिपोसमल एम्फोटेरिसिन-बी 50 मिलीग्राम, 14 मेफेंटर्मिन सल्फेट इंजेक्शन आईपी टर्म 30 मिग्रा/मिली और 3,04,500 रुपये नगद बरामद किए हैं।

गोयल ने कहा, ‘‘ जांच के दौरान, पता चला कि वह अपने एक साथी राहुल से ये दवाइयां खरीदता था और एक इंजेक्शन को तीन लाख रुपये में बेचा था, क्योंकि उसकी बहुत मांग है।’’

अधिकारी ने बताया कि उसका दवाइयों का काम है।

पुलिस ने बताया कि भादंवि की प्रासंगिक धाराओं और महामारी अधिनियम के तहत नरूला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और सह-आरोपी राहुल की तलाश जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A man arrested in Punjabi Bagh, Delhi for black marketing of drugs, injections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे