कोलकाता, तीन अप्रैल कोलकाता पुलिस का एक सब-इंस्पेक्टर शनिवार को अपनी सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। वह शहर के एसएसकेएम अस्पताल में तैनात था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और यह पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है कि क्या गोली गलती से चली या पुलिसकर्मी ने आत्महत्या की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी का एसएसकेएम अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। उसकी उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।