कोलकाता, दो जनवरी मध्य कोलकाता में एक निर्माणाधीन इमारत में शनिवार को मामूली आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि रात करीब पौने दस बजे चौरिंगी चौक के निकट स्टेट्समैन हाउस के बगल में स्थित भवन के दूसरे तल पर आग लगी। रात 10 बजकर 10 मिनट पर दमकल की दो गाड़ियों ने उस पर काबू पा लिया।
कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ''घटना के समय इमारत के अंदर कोई नहीं था। आग लगने की वजह पता नहीं चल पाई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।