नयी दिल्ली, 20 मार्च मध्य दिल्ली के मोतिया खान इलाके में एक अपार्टमेंट में शनिवार दोपहर को आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दमकल अधिकारियों को अपराह्न 12 बजकर 40 मिनट पर आग की सूचना मिली।
एक वरिष्ठ दमकल अधिकारी ने कहा कि तीन दमकल कर्मियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया। आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
पुलिस ने कहा कि अपार्टमेंट में एक डुप्लेक्स फ्लैट में आग लग गई और सभी निवासियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और वे सुरक्षित हैं।
उन्होंने कहा कि आग संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। दमकल विभाग से रिपोर्ट मिलने के बाद ही सही कारण का पता चल सकेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।