तमिलनाडु में किसान ने बनाया पीएम मोदी का मंदिर, कहा- 'काम से हूं प्रभावित, रोज करता हूं पूजा'

By एएनआई | Published: December 27, 2019 11:34 AM2019-12-27T11:34:25+5:302019-12-27T11:34:25+5:30

किसान पी. शकर के अनुसार वे नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं से बहुत प्रभावित हैं। इसलिए उन्होंने ये मंदिर बनाया।

A farmer from Tamil Nadu became impressed with Modi's work, built his temple | तमिलनाडु में किसान ने बनाया पीएम मोदी का मंदिर, कहा- 'काम से हूं प्रभावित, रोज करता हूं पूजा'

तमिलनाडु में किसान ने बनाया पीएम मोदी का मंदिर (फोटो-एएनआई)

Highlightsतमिलनाडु में एक किसान ने बनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर किसान के अनुसार वह पीएम के काम से बहुत प्रभावित है और रोज उनकी पूजा करता है

तमिलनाडु के त्रिची में एक किसान पी. शकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम से प्रभावित होकर उनके सम्मान में एक मंदिर बनाया है। शंकर की उम्र 50 साल की है और वे थुरैयूर कस्बे के येरकुडी गांव में रहते हैं।

उन्होंने बताया कि वह नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं से बहुत प्रभावित हैं। इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में इस मंदिर का निर्माण कराया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पी शंकर ने बताया, 'मेरे पास शौचालय की सुविधा नहीं थी, लेकिन अब हमें शौचालय की सुविधा दी गई है। मैं पीएम मोदी की कल्याणकारी योजनाओं से बहुत प्रभावित हूं और इन योजनाओं का लाभ गांव के लोगों को भी मिल रहा है। इसलिए मैने प्रधानमंत्री मोदी के लिए एक मंदिर बनाने का निर्णय लिया।'

किसान ने बताया कि उन्होंने अपनी जमा की गई राशि से मंदिर का निर्माण किया है और वह रोजाना इस मंदिर में पूजा करते हैं। 

शंकर ने बताया, 'मैं एक किसान हूं मेरे  पास 10 एकड़ जमीन है। मैने इस जमीन का टुकड़ा सऊदी अरब से आने के बाद खरीदा था। मैं मोदी 'अय्या' को उनकी दूरदर्शी कल्याणकारी योजनाओं के लिए बहुत पसंद करता हूं। पिछले साल इस इलाके में सूखा पड़ा हुआ था। तब मैंने 5 एकड़ जमीन की सिंचाई के लिए 'ड्रिप इर्रिगेशन' सिस्टम को लेने का फैसला किया। मैंने ड्रिप इर्रिगेशन पद्धति अपनाने के बाद पैसे भी कमाए।'

शकंर ने आगे बताया, 'हमने मंदिर की आठ महीने पहले भूमि पूजन की थी। मैने अपनी कमाई से धीरे-धीरे पैसे बचाने बचाए उसके बाद मंदिर निर्माण का काम पूरा हुआ। इस मंदिर को बनाने के लिए मैने 1.25 लाख रुपये खर्च किए हैं। मैं रोज उनकी मूर्ति की पूजा करता हूं।'

इस मंदिर में पीएम मोदी के अलावा महात्मा गांधी, गृह मंत्री अमित शाह, राज्य के पूर्व मख्यमंत्रियों के. कामराज, एमजी रामचंद्रन, जे. जयललिता और मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी की मूर्तियां भी रखी हैं।

Web Title: A farmer from Tamil Nadu became impressed with Modi's work, built his temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे