दिल्ली की एक अदालत ने कहा- यौन हमला बच्चों को मानसिक रूप से बौना बना देता है

By भाषा | Published: September 29, 2019 06:23 AM2019-09-29T06:23:53+5:302019-09-29T06:23:53+5:30

दिल्ली की एक अदालत ने सात वर्षीय बच्ची का यौन उत्पीड़न करने के लिए शनिवार को 40 वर्षीय एक व्यक्ति को पांच वर्ष जेल की सजा सुनाई और कहा कि यौन हमला बच्चे को पंगु बना देता है और पीड़ित को ‘‘मानसिक रूप से बौना’’ कर देता है।

A Delhi court has said that sexual assault makes children mentally dwarf | दिल्ली की एक अदालत ने कहा- यौन हमला बच्चों को मानसिक रूप से बौना बना देता है

दिल्ली की एक अदालत ने कहा- यौन हमला बच्चों को मानसिक रूप से बौना बना देता है

दिल्ली की एक अदालत ने सात वर्षीय बच्ची का यौन उत्पीड़न करने के लिए शनिवार को 40 वर्षीय एक व्यक्ति को पांच वर्ष जेल की सजा सुनाई और कहा कि यौन हमला बच्चे को पंगु बना देता है और पीड़ित को ‘‘मानसिक रूप से बौना’’ कर देता है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सीमा मैनी ने मुकेश को यौन अपराध से बच्चों की सुरक्षा कानून (पॉक्सो) की धारा 10 के तहत दोषी ठहराया। अदालत ने दोषी पर पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

इसने कहा, ‘‘बच्चे पर किसी भी तरह से यौन हमला उसे इतना पंगु बना देता है कि उसका विकास बाधित हो जाता है, वह मानसिक रूप से बौना बन जाता है। इस तरह के बच्चों का जीवन में ध्यान भटक जाता है, विश्वास और उम्मीद खत्म हो जाती है और हर चीज एवं हर व्यक्ति पर संदेह करते हुए वे बड़ा होते हैं।’’ अदालत ने कहा, ‘‘उनका ‘बचपन’ छीन जाता है और वे अलग- थलग हो जाते हैं। सात वर्षीय बच्चे पर यौन हमला होने से जो नुकसान होता है उसकी भरपाई नहीं हो सकती।’’

अभियोजन के मुताबिक मामला 2013 का है जब बच्चे की मां उसकी बड़ी बहन को दिल्ली के एक अस्पताल में चिकित्सकीय कारण से ले गई थी। वह अपनी बड़ी बेटी को अस्पताल के अंदर लेकर चली गई जबकि तीन अन्य बच्चों को प्रतीक्षा कक्ष में छोड़ दिया। जब वह लौटी तो बच्ची उसके पास रोते हुए आई और बताया कि अस्पताल में भोजन बांटने वाले आरोपी ने उसका यौन उत्पीड़न किया।

इसके बाद पीड़िता की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया। अदालत ने अपने आदेश में कहा, ‘‘बच्चे हर सभ्यता का स्तम्भ होते हैं जिसके लिए बच्चों को न केवल शारीरिक, मानसिक और शैक्षणिक रूप से मजबूत होना चाहिए बल्कि नैतिक और भावनात्मक रूप से भी उन्हें मजबूत होना जरूरी है।’’

Web Title: A Delhi court has said that sexual assault makes children mentally dwarf

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे