लाइव न्यूज़ :

गुड़िया गैंगरेप: पांच वर्षीय बच्ची से बलात्कार, दो दोषियों को 20 वर्ष जेल की सजा, कोर्ट ने कहा-‘असाधारण कुकृत्य एवं अत्यधिक क्रूरता’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 30, 2020 20:21 IST

गुड़िया गैंगरेप केस 2013 पर फैसला आ गया है। दिल्ली के कोर्ट ने दोषी मनोज शाह और प्रदीप कुमार को 20-20 साल कैद की सजा सुनाई है।

Open in App
ठळक मुद्देकोर्ट ने पीड़िता के परिवार को 11 लाख का मुआवजा देने का भी आदेश दिया है।आखिरकार गुड़िया को मिल गया न्याय।

दिल्ली की एक अदालत ने पूर्वी दिल्ली में 2013 में पांच वर्षीय बच्ची से बलात्कार के दो दोषियों को बृहस्पतिवार को 20 वर्ष जेल की सजा सुनायी। अदालत ने कहा कि बच्ची ने ‘‘असाधारण कुकृत्य एवं अत्यधिक क्रूरता’’ का अनुभव किया।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नरेश कुमार मल्होत्रा ने साथ ही पीड़िता को 11 लाख रुपये का मुआवजा भी प्रदान किया। पीड़िता की ओर से पेश हुए अधिवक्ता एच एस फूलका ने कहा कि वह आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील करेंगे और दोनों दोषियों को आजीवन कारावास का अनुरोध करेंगे।

अदालत ने गत 18 जनवरी को मनोज शाह और प्रदीप कुमार को दोषी ठहराया था। गांधीनगर में 15 अप्रैल 2013 को हुई इस वीभत्स घटना में दोषियों ने पीड़िता के निजी अंगों में कोई वस्तु घुसा दी थी और उसे मृत समझ कर एक कमरे में छोड़ दिया था।

बच्ची को 40 घंटे बाद 17 अप्रैल को कमरे से निकाला गया था। 100 से अधिक पृष्ठों के अपने फैसले में अदालत ने कहा, ‘‘हमारे समाज में छोटी बच्चियों को कई मौकों पर देवी के तौर पर पूजा जाता है लेकिन वर्तमान मामले में पीड़ित बच्ची, जो घटना के समय करीब पांच वर्ष की थी, ने असाधारण कुकृत्य और अत्यधिक क्रूरता का सामना किया।’’ अदालत ने कहा कि पीड़िता के खिलाफ अपराध को विचित्र तरीके से अंजाम दिया गया और इससे समुदाय का अंतःकरण हिल गया।

यह घटना 23 वर्षीय पैरामेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामले के चार महीने बाद हुई थी। उक्त पैरामेडिकल छात्रा को निर्भया नाम दिया गया था। अदालत ने शाह और कुमार को भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 342, 201, 304, 376 (2), 377 और 34 तथा पोक्सो कानून की धारा छह के तहत दोषी ठहराया था। शाह और कुमार को बिहार में मुजफ्फरपुर और दरभंगा से क्रमश: 20 अप्रैल और 22 अप्रैल 2013 को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने कहा था कि पीड़िता के शरीर से कुछ चीजें निकाली गई थीं जिसमें मोमबत्ती के तीन टुकड़े और बाल में लगाये जाने वाले तेल की एक बोतल शामिल थी। यह बात अदालत में चिकित्सकों द्वारा दर्ज कराये गए बयानों से भी साबित हुई थी। दिल्ली स्थित एम्स में बच्ची की कई सर्जरी भी की गई थी।

इस घटना को लेकर नाराज छात्र एवं महिलाएं दिल्ली की सड़कों की उतरी थीं और इंडिया गेट, पुलिस मुख्यालय और तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवासों के पास प्रदर्शन किये थे। सिंह ने कहा था कि समाज से ऐसे ‘‘कुकृत्य’’ को जड़ से समाप्त करने के लिए एक सामूहिक प्रयास की जरूरत है।

2014 में कुमार अदालत पहुंचा था और दावा किया था कि गिरफ्तारी के समय वह एक किशोर था। निचली अदालत को उसकी उक्त अर्जी पर निर्णय करने में तीन वर्ष लगे और उसने अप्रैल 2017 में मामले को किशोर न्याय बोर्ड को सौंप दिया था जिसने उसे जून में जमानत दे दी।

इसके बाद कुमार को किशोर घोषित करने के निचली अदालत के फैसले के खिलाफ बलात्कार पीड़िता की मां दिल्ली उच्च न्यायालय पहुंची। उच्च न्यायालय ने 2018 में घोषणा की कि वह किशोर नहीं है और मामले को सुनवायी के लिए सत्र अदालत को भेज दिया।

पूर्वी दिल्ली में 2013 में पांच वर्षीय बच्ची से सामूहिक बलात्कार के मामले में दिल्ली की अदालत ने मनोज शाह, प्रदीप को दोषी ठहराया था। अदालत ने कहा, इस घटना ने समाज की चेतना को झकझोर कर रख दिया। वहीं, कोर्ट से बाहर निकलते वक्त एक आरोपी ने पत्रकारों पर हमला किया। इसके अलावा फोन भी छीनने की कोशिश की थी। 

मामले के दो आरोपी प्रदीप और मनोज के खिलाफ जान से मारने की कोशिश, गैंगरेप, अपहरण का केस दर्ज है। गुड़िया दुष्कर्म के वक्त पांच साल की थी। घटना 15 अप्रैल 2013 की है। इसी दिन शाम को गुड़िया अपने गांधी नगर के घर से लापता हुई थी और 17 अप्रैल की सुबह घर के पास ही मिली थी। जिसके बाद मेडिकल में सारी बातों का खुलासा हुआ।

टॅग्स :दिल्ली गैंगरेपदिल्ली हाईकोर्टकोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Release Row: दिल्ली हाईकोर्ट ने CBFC से सर्टिफिकेशन से पहले शहीद मेजर मोहित शर्मा के परिवार की चिंताओं पर विचार करने को कहा

भारतपति क्रूरता साबित करने में नाकाम और दहेज उत्पीड़न आरोपों को ठीक से खारिज नहीं कर पाया, दिल्ली उच्च न्यायालय का अहम फैसला

बॉलीवुड चुस्कीसेलिना जेटली ने ऑस्ट्रियाई पति पीटर हाग पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप, ₹50 करोड़ का हर्जाना मांगा

भारतबिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आईआरसीटीसी घोटाला मामले की सुनवाई कर रहे राउज एवेन्यू कोर्ट के जज विशाल गोगने को की बदलने की मांग

भारतजस्टिस सूर्यकांत बने देश के 53वें CJI, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई शपथ

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत