मरम्मत के दौरान करंट लगने से बिजली विभाग के एक अनुबंधित कर्मचारी की मौत
By भाषा | Updated: July 7, 2021 17:41 IST2021-07-07T17:41:14+5:302021-07-07T17:41:14+5:30

मरम्मत के दौरान करंट लगने से बिजली विभाग के एक अनुबंधित कर्मचारी की मौत
नोएडा (उप्र), सात जुलाई नोएडा के सेक्टर 24 थानाक्षेत्र के सेक्टर 22 में बिजली के पोल पर चढकर मरम्मत का कार्य कर रहे बिजली विभाग के अनुबंधित कर्मचारी की करंट लगने मौत हो गई।
थाना सेक्टर 24 के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सलारपुर कॉलोनी के चंद्रदेव सिंह (50) बिजली विभाग में अनुबंधित कर्मचारी के रूप में काम करते थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार को वह सेक्टर 22 मे बिजली के खंभे पर चढ़कर बिजली के तार की मरम्मत कर रहे थे, इसी बीच उन्हें करंट लग गया और वह बिजली के खंभे से नीचे गिर गए।
सिंह के अनुसार गंभीर हालत में उनको उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।