ओडिशा में जंगल में लगी आग पर काबू पाने में मदद के लिए विशेषज्ञों की समिति भेजी जा रही:जावड़ेकर

By भाषा | Updated: March 10, 2021 18:43 IST2021-03-10T18:43:19+5:302021-03-10T18:43:19+5:30

A committee of experts is being sent to help overcome forest fires in Odisha: Javadekar | ओडिशा में जंगल में लगी आग पर काबू पाने में मदद के लिए विशेषज्ञों की समिति भेजी जा रही:जावड़ेकर

ओडिशा में जंगल में लगी आग पर काबू पाने में मदद के लिए विशेषज्ञों की समिति भेजी जा रही:जावड़ेकर

नयी दिल्ली, 10 मार्च केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कहा कि ओडिशा के सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान में एक हफ्ते से अधिक समय से लगी आग पर प्रभावी रूप से काबू पाने के लिए और क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं को रोकने में राज्य सरकार की मदद के लिए विशेषज्ञों की एक समिति भेजी जा रही है।

जावड़ेकर ने ट्विटर पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि उन्होंने जंगल में लगी आग के सिलसिले में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तथा राज्य के अन्य सांसदों से भी मुलाकात की है।

ओडिशा के मयूरभंज जिले में सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान और अन्य वन्यजीव अभ्यारण्यों में भीषण आग लगी हुई है। इसके संभावित प्रभावों को लेकर वन्यजीव एवं पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने चिंता प्रकट की है।

ओडिशा सरकार ने मंगलवार को दावा किया कि जंगल में लगी इस आग में किसी व्यक्ति की जान नहीं गई है और करीब 95 प्रतिशत स्थानों पर आग बुझा दी गई है या उसे बुझाने की कोशिश की गई है।

जावड़ेकर ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘आज, धर्मेंद्र प्रधान एवं ओडिशा के अन्य सांसदों ने सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान एवं आसपास के इलाकों में लगी आग के सिलसिले में मुझसे मुलाकात की। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय इस पर तकनीकी सलाह देने के लिए और क्षेत्र में दावानल की घटनाओं के प्रभावी प्रबंधन में राज्य वन विभाग की मदद के लिए विशेषज्ञों की एक समिति भेज रहा है।’’

उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ जमीनी स्तर पर तैनात टीमों के साथ समन्वय करेंगे और आग पर प्रभावी तरीके से काबू पाने में मदद करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A committee of experts is being sent to help overcome forest fires in Odisha: Javadekar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे