नोएडा, पांच फरवरी उत्तर प्रदेश के नोएडा इलाके के सूरजपुर थाना क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर में रहने वाली महिला के घर में घुसकर एक व्यक्ति ने कथित रूप से बलात्कार किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) इला मारन ने बताया कि पीड़ित महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि उसके पड़ोसी ह्रदेश ने बीती रात को उसके घर में घुसकर, उसके साथ मारपीट की और जबरन बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
अपर उपायुक्त ने बताया कि पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।