जनपद गौतम बुद्ध नगर में लव जिहाद का एक मामला प्रकाश में आया
By भाषा | Updated: August 30, 2021 22:46 IST2021-08-30T22:46:33+5:302021-08-30T22:46:33+5:30

जनपद गौतम बुद्ध नगर में लव जिहाद का एक मामला प्रकाश में आया
उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर जनपद के थाना बिसरख क्षेत्र में कथित लव जिहाद का एक मामला प्रकाश में आया है। एक युवती ने बिसरख थाने में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि गौर सिटी सोसायटी में रहने वाली युवती सोनिया (काल्पनिक) ने बिसरख थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि साजिद नामक एक युवक की उससे चार माह पूर्व मुलाकात हुई और उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ काफी दिनों तक बलात्कार किया। चंदर के अनुसार युवती ने बताया कि रिलेशनशिप के दौरान साजिद ने उससे पांच लाख रुपए ले लिया। डीसीपी ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि अब साजिद दबाव बना रहा है कि युवती अपना धर्म परिवर्तन करेगी,उसके बाद ही वह उससे शादी करेगा। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 376, 406, 5 (1) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।