दोस्ती करने और बाद में ब्लैकमेल करके रकम वसूलने के आरोप में महिला पर मामला दर्ज

By भाषा | Updated: November 13, 2021 16:59 IST2021-11-13T16:59:13+5:302021-11-13T16:59:13+5:30

A case has been registered against the woman for befriending and later collecting money by blackmailing | दोस्ती करने और बाद में ब्लैकमेल करके रकम वसूलने के आरोप में महिला पर मामला दर्ज

दोस्ती करने और बाद में ब्लैकमेल करके रकम वसूलने के आरोप में महिला पर मामला दर्ज

नोएडा (उप्र),13नवंबर नोएडा में सोशल मीडिया पर दोस्ती करने और बाद में लोगों को ब्लैकमेल करके उसने रकम वसूलने का एक गिरोह सक्रिय होने का मामला सामने आया है।

पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने बताया कि सेक्टर 41 में रहने वाले दीपक कुमार गुप्ता ने थाना सेक्टर 49 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक महिला से डेटिंग एप पर उनकी मुलाकात हुई और दोनों के बीच बातचीत हुई तथा महिला ने उसे ओखला में मिलने के लिए बुलाया।

उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार वहां पर दोनों की आपसी सहमति से उनके बीच संबंध बने,लेकिन बाद में महिला ने उसको ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और पैसे ना देने पर उसे बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी दी। व्यक्ति का आरोप है कि बाद में उसने दबाव में महिला से विवाह कर लिया।

उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार इसी बीच उसे पता चला कि महिला पहले से ही शादीशुदा है, तथा वह सोशल मीडिया के माध्यम से लड़कों से दोस्ती कर उन्हें अपने जाल में फंसा कर उन्हें ब्लैकमेल करती है। उन्होंने बताया कि महिला के इस गिरोह में कई लोग शामिल हैं।

डीसीपी ने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि महिला ने अब तक दर्जनों लोगों के साथ इस तरह की वारदात की है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A case has been registered against the woman for befriending and later collecting money by blackmailing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे