महाराष्ट्र में भाजपा विधायक सहित 16 लोगों के खिलाफ किसानों का पैसा दूसरों के खाते में भेजने का मामला दर्ज

By भाषा | Updated: November 19, 2020 18:51 IST2020-11-19T18:51:30+5:302020-11-19T18:51:30+5:30

A case has been registered against 16 people including BJP MLA in Maharashtra for sending farmers 'money to others' account | महाराष्ट्र में भाजपा विधायक सहित 16 लोगों के खिलाफ किसानों का पैसा दूसरों के खाते में भेजने का मामला दर्ज

महाराष्ट्र में भाजपा विधायक सहित 16 लोगों के खिलाफ किसानों का पैसा दूसरों के खाते में भेजने का मामला दर्ज

औरंगाबाद(महाराष्ट्र), 19 नवंबर महाराष्ट्र के भाजपा विधायक प्रशांत बांब और 15 अन्य के खिलाफ चीनी फैक्ट्री से जुड़े एक मामले में किसानों द्वारा जमा किए गए नौ करोड़ रुपये से अधिक की राशि कथित रूप से अन्य लोगों के बैंक खातों में जमा करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

औरंगाबाद जिले के गंगापुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले बांब गंगापुर सहकारी चीनी मिल के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों से इनकार किया है।

एक अधिकारी ने बताया, ‘'इस संबंध में बुधवार को कृष्णा पाटिल डोंगरेकर की शिकायत पर गंगापुर पुलिस थाने में विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया था।’

अधिकारी ने कहा कि बांब और 15 अन्य पर भादसं की 420, 406, 467,468,469,471, 120-बी और अन्य के तहत मामला दर्ज किया गया है।

संपर्क किए जाने पर शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि बांब और 15 अन्य लोगों ने किसानों से एकत्र किए गए पैसे को दूसरे लोगों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया। उन्होंने कहा, "यह राशि नौ करोड़ रुपये से अधिक है।”

हालांकि बांब ने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों के पीछे राजनीतिक मकसद है। उन्होंने कहा, "पैसे स्थानांतरित करने की अनुमति किसानों ने दी थी।” विधायक ने कहा कि शिकायत "दबाव में" दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा, '‘हम फैक्टरी को चालू करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इसमें अड़चनें पैदा की जा रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A case has been registered against 16 people including BJP MLA in Maharashtra for sending farmers 'money to others' account

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे