20 वीं मंजिल से गिरकर एक 15 वर्षीय किशोर की मौत

By भाषा | Updated: November 29, 2021 00:02 IST2021-11-29T00:02:38+5:302021-11-29T00:02:38+5:30

A 15-year-old teenager dies after falling from the 20th floor | 20 वीं मंजिल से गिरकर एक 15 वर्षीय किशोर की मौत

20 वीं मंजिल से गिरकर एक 15 वर्षीय किशोर की मौत

नोएडा(उप्र) 28 नवंबर नोएडा के बिसरख थानाक्षेत्र में चेरीकांऊटी सोसाइटी के पास निर्माणाधीन एक सोसाइटी के 20 वीं मंजिल से गिरकर 15वर्षीय एक किशोर की मौत हो गई।

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक सुश्री अनीता चौहान ने बताया कि चेरी कंटी सोसायटी के पास एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट के 20 वीं मंजिल से बबलू (15) निर्माण कार्य करते समय ऊंचाई से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करते हैं, तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A 15-year-old teenager dies after falling from the 20th floor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे