लाइव न्यूज़ :

9Bage9Minute: नौजवानों ने बेरोजगारी मुद्दे पर जलाए दीया व टॉर्च, कहा- उठो युवाओ ललकार दो, कहो सरकार से रोजगार दो

By अनुराग आनंद | Updated: September 9, 2020 21:51 IST

मुहिम में हिस्सा लेने वाले छात्रों ने सोशल मीडिया पर नारा दिया कि उठो युवाओ ललकार दो, कहो सरकार से रोजगार दो।

Open in App
ठळक मुद्देउत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका ने कहा, ‘‘ आज हम सबको युवाओं की रोजगार की लड़ाई में उनका साथ देने की जरूरत है।’’पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात में रोजगार को लेकर कुछ नहीं बोलने पर छात्रों ने प्रधानमंत्री के वीडियो को डिसलाइक कर अपना विरोध प्रकट किया था।रोजगार के मुद्दे को लेकर देश भर के नौजवान छात्र ट्विटर पर 9 सितंबर को #9Baje9Minute ट्रेंड कर रहा है।

नई दिल्ली: देश भर के नौजवानों ने एकजुट होकर आज (बुधवार) रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीया व टॉर्च जलाकर रोजगार की मांग की। बेरोजगारी के मुद्दे पर छात्रों ने केंद्र की नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे भी लगाए। मुहिम में हिस्सा लेने वाले छात्रों ने सोशल मीडिया पर नारा दिया कि उठो युवाओ ललकार दो, कहो सरकार से रोजगार दो। 

बता दें कि पिछले कई दिनों से नौजवान सोशल मीडिया पर #9Bage9Minute ट्रेंड करा रहे थे। राजस्थान के करौली के रहने वाले युवा हंसराज मीणा ने सबसे पहले इस टैग को सोशल मीडिया के माध्यम से एक मुहिम के तौर पर फैलाते हुए छात्रों को एकजुट किया। देखते ही देखते ये मुहिम कारवां में बदल गया। यही वजह है कि देश के कई राज्यों में विपक्षी दल ने इस मुहिम को अपना समर्थन दिया है। 

बेरोजगारी के खिलाफ विपक्षी दलों का भी छात्रों को मिला साथ- 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं और उनके परिवारों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए लोगों से बुधवार रात नौ बजे नौ मिनट तक बत्तियां बुझाने की अपील की थी। यादव ने ट्वीट किया, ‘मुट्ठियां जब बंध जाती हैं नौजवानों की, नींद उड़ जाती है ज़ुल्मी हुक्मरानों की’।

आइए युवाओं व उनके परिवार की बेरोज़गारी-बेकारी के इस अंधेरे में हम आज रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं, उनकी आवाज़ में आवाज़ मिलाएं! नो मोर बीजेपी’’ सपा नेता अनुराग भदौरिया ने कहा कि प्रतिभाशाली युवाओं के पास डिग्री और योग्यता है, इसके बावजूद वह बेरोजगार हैं और सरकार उनके लिये कुछ भी नहीं कर रही है।

तेजस्वी यादव व तेजप्रताप ने लालटेन व दीया जलाकर छात्रों का किया समर्थन

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी और सरकारी संस्थाओं के निजीकरण के खिलाफ बिहार के लोगों से एकजुट होने की अपील की। मां राबड़ी देवी के साथ तेजस्वी यादव व तेजप्रताप ने लालटेन जलाकर छात्रों को बेरोजगारी के मुद्दे पर समर्थन दिया है।

इससे पहले तेजस्वी ने मंगलवार की रात 9 बजे अपने फेसबुक लाइव में तेजस्वी ने अपील की है कि बिहार के लोग बुधवार यानी 9 सितम्बर को 9 बजे रात में 9 मिनट तक के लिए घर के बल्ब-ट्यूबलाइट्स बंद कर दें और एक दीया, लालटेन या मोमबत्ती जलाएं।

 नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट भी किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि बेरोजगार युवा साथियों और स्वयंसेवी संगठनों द्वारा आहूत निजीकरण एवं प्रदेश में व्याप्त भयंकर बेरोजगारी के खिलाफ आज 9 सितम्बर रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइट बंद कर दीप, दिया, मोमबत्तियां और लालटेन जलाने की मुहिम का हम समर्थन करते है।

टॅग्स :बेरोजगारीनौकरीइंडियाकांग्रेसआरजेडीप्रियंका गांधी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत