ऐप पर अस्पताल के पास 999 दिनों की ऑक्सीजन, अधिकारी ने कहा आधी रात तक चलेगा स्टॉक

By भाषा | Published: May 5, 2021 06:29 PM2021-05-05T18:29:47+5:302021-05-05T18:29:47+5:30

999 days of oxygen near hospital on app, official said stock will run till midnight | ऐप पर अस्पताल के पास 999 दिनों की ऑक्सीजन, अधिकारी ने कहा आधी रात तक चलेगा स्टॉक

ऐप पर अस्पताल के पास 999 दिनों की ऑक्सीजन, अधिकारी ने कहा आधी रात तक चलेगा स्टॉक

नयी दिल्ली, पांच मई दिल्ली सरकार की ‘दिल्ली कोरोना ऐप’ ने बुधवार को दिखाया कि ईस्ट ऑफ कैलाश में स्थित नेशनल हार्ट इंस्ट्टीयूट के पास करीब एक हजार दिनों का ऑक्सीजन का स्टॉक है।

ऐप पर निजी अस्पताल के सामने वाले कॉलम में सुबह 10 बजकर 23 मिनट पर बताया गया कि उसके पास “999 दिनों और 23 घंटे” का ऑक्सीजन का स्टॉक है।

अस्पताल के एक अधिकारी ने पूछने पर बताया कि उनके पास दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर 952 घन मीटर ऑक्सीजन बची है।

उन्होंने कहा, “ स्टॉक आधी रात तक चल सकता है। रात करीब 11 बजे रिफिल होना है।”

‘दिल्ली कोरोना ऐप’ दिल्ली के अस्पतालों में बिस्तरों और वेंटिलेटरों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराता है। इस पर बुधवार से अस्पतालों में उपलब्ध ऑक्सीजन की स्थिति भी दिखनी शुरू हो गई है।

दिल्ली के अस्पताल कोरोना वायरस के मामलों में बेहताशा बढ़ोतरी के बीच जीवन रक्षक गैस की किल्लत से दो-चार हो रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 999 days of oxygen near hospital on app, official said stock will run till midnight

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे