तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 997 नए मामले, चिरंजीवी संक्रमित नहीं पाए गए

By भाषा | Published: November 13, 2020 10:20 AM2020-11-13T10:20:28+5:302020-11-13T10:20:28+5:30

997 new cases of corona virus infection in Telangana, Chiranjeevi not found infected | तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 997 नए मामले, चिरंजीवी संक्रमित नहीं पाए गए

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 997 नए मामले, चिरंजीवी संक्रमित नहीं पाए गए

हैदराबाद, 13 नवंबर तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 997 नए मामले सामने आए और महामारी से तीन और मरीजों की मौत हो गई।

इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2.56 लाख हो गए और मृतकों की संख्या 1,397 पर पहुंच गई। राज्य सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सरकार की ओर से जारी एक बुलेटिन में दिए गए 12 नवंबर रात आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में संक्रमण के 169 मामले, मेडचल मलकाजगिरी में 85 और रंगारेड्डी में 66 नए मामले सामने आए।

बुलेटिन के अनुसार अभी 17,094 मरीज उपचाराधीन हैं।

इस बीच तेलुगु फिल्मों के अभिनेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री के. चिरंजीवी की जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।

हाल ही में उन्होंने कहा था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

अभिनेता ने ट्वीट किया कि डॉक्टरों ने उनकी तीन अलग-अलग जांचे की जिसमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि इससे पहले की गई जांच में जो परिणाम सामने आया था वह आरटी-पीसीआर किट की खराबी का नतीजा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 997 new cases of corona virus infection in Telangana, Chiranjeevi not found infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे