महाराष्ट्र बोर्ड में 12 वीं कक्षा में 99.6 फीसदी छात्र पास

By भाषा | Updated: August 3, 2021 17:36 IST2021-08-03T17:36:36+5:302021-08-03T17:36:36+5:30

99.6 percent students pass in 12th class in Maharashtra Board | महाराष्ट्र बोर्ड में 12 वीं कक्षा में 99.6 फीसदी छात्र पास

महाराष्ट्र बोर्ड में 12 वीं कक्षा में 99.6 फीसदी छात्र पास

पुणे, तीन अगस्त महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगवलवार को 12 वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जिसमें 99.63 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुये हैं ।

महाराष्ट्र प्रदेश माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमएसबीएसएचएसई) के अध्यक्ष दिनकर पाटिल ने बताया कि उच्चतर माध्यमिक स्कूल प्रमाण पत्र (एचएससी) के लिये इस साल कोविड महामारी के आलोक में परीक्षायें आयोजित नहीं की गयी थी और छात्रों के आंतरिक प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन किया गया ।

उन्होंने कहा, ‘‘इस वर्ष के परिणाम के लिये मूल्यांकन आंतरिक आकलन अंकों के आधार पर किया गया था, जो स्कूलों ने बोर्ड को भेजे थे। बोर्ड को 13,19,754 नए छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन अंक प्राप्त हुए, जिनमें से 13,14,965 उत्तीर्ण हुए हैं।

पाटिल ने बताया कि इस साल 99.63 प्रतिशत छात्र पास हुये हैं जो पिछले साल की तुलना में 8.97 फीसद अधिक है ।

उन्होंने बताया कि 66,871 छात्रों ने 12 वीं की परीक्षा दोबारा दी थी जिसमें से 63,063 छात्र अथवा 94.31 फीसदी उत्तीर्ण हुये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 99.6 percent students pass in 12th class in Maharashtra Board

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे