दिल्ली में कोविड-19 से 98 लोगों की मौत, 5,482 नए मामले सामने आए

By भाषा | Published: November 27, 2020 10:59 PM2020-11-27T22:59:09+5:302020-11-27T22:59:09+5:30

98 deaths due to Kovid-19 in Delhi, 5,482 new cases reported | दिल्ली में कोविड-19 से 98 लोगों की मौत, 5,482 नए मामले सामने आए

दिल्ली में कोविड-19 से 98 लोगों की मौत, 5,482 नए मामले सामने आए

नयी दिल्ली, 27 नवंबर दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 5,482 नए मामले सामने आए वहीं 98 मरीजों की मौत हो गयी। इसके साथ ही शहर में मृतकों की संख्या बढ़कर 8,909 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यहां संक्रमण दर 8.51 फीसदी है। इससे पहले बृहस्पतिवार को यह दर 8.65 फीसदी और बुधवार को 8.49 फीसदी थी।

दिल्ली सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी बुलेटिन में बताया गया कि एक दिन पहले 28,100 आरटी-पीसीआर जांच और 36,355 रैपिड एंटीजन जांच समेत 64,455 जांच किए गए।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 11 नवंबर को रिकॉर्ड 8,593 नए मामले सामने आए थे। वहीं 18 नवंबर को सबसे ज्यादा 131 लोगों की मौत हुई।

बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,56,744 हो गई, जिनमें से 5,09,654 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली में अब 38,181 लोगों का उपचार चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 98 deaths due to Kovid-19 in Delhi, 5,482 new cases reported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे