महाराष्ट्र में कोविड-19 के 9771 जबकि पड़ोसी गुजरात में 90 नये मामले
By भाषा | Updated: June 30, 2021 22:20 IST2021-06-30T22:20:26+5:302021-06-30T22:20:26+5:30

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 9771 जबकि पड़ोसी गुजरात में 90 नये मामले
मुंबई / अहमदाबाद, 30 जून महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के क्रमश: 9,771 और 90 नये मामले सामने आये। इसके साथ ही दोनों राज्यों में महामारी से क्रमश: 141 एवं तीन लोगों की मौत हो गयी । दोनों राज्यों के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बतया कि संक्रमण के 9771 नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 60,61,404 पर पहुंच गयी है ।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण से 141 और लेागों की मौत हो गयी जिसके बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या राज्य में बढ़ कर 1,21,945 हो गयी है।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 10,353 मरीज संक्रमण से ठीक हुये हैं जिससे प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 58,19,901 हो गयी है।
अधिकारी के अनुसार प्रदेश में अभी 1,16,364 मरीज उपचाराधीन हैं।
उन्होंने बताया कि मुंबई में कोविड के 706 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 7,22,222 हो गयी है जबकि 25 और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 15,451 हो गयी है।
दूसरी ओर गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में आज संक्रमण के 90 मामले आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 8,23,523 जबकि तीन लोगों की मौत के साथ ही प्रदेश में अब तक इस महामारी से कुल 10,059 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में यह लगातार तीसरा दिन है जब दैनिक संक्रमितों की संख्या 100 से नीचे है ।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में 304 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या अब 8,10,451 पर पहुंच गयी है । उन्होंने बताया कि गुजरात में अब तक 2,56,77,991 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
इस बीच अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव में संक्रमण के पांच नये मामले सामने आये जबकि इससे तीन लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं । अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में 44 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।