गोवा में कोविड-19 के 96 नये मामले, आंध्र में 10 मरीजों की मौत

By भाषा | Published: September 2, 2021 08:53 PM2021-09-02T20:53:30+5:302021-09-02T20:53:30+5:30

96 new cases of Kovid-19 in Goa, 10 patients died in Andhra | गोवा में कोविड-19 के 96 नये मामले, आंध्र में 10 मरीजों की मौत

गोवा में कोविड-19 के 96 नये मामले, आंध्र में 10 मरीजों की मौत

आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,378 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,16,680 हो गई है। वहीं, महामारी से 10 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 13,877 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को एक बुलेटिन में कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,139 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 19,88,101 हो गई है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 14,702 हो गई है। राज्य में पिछले आठ दिनों में संक्रमण की दर घटकर 7.55 प्रतिशत हो गयी है। उधर आंध्र प्रदेश में संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़कर 98.60 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 0.69 प्रतिशत हो गयी है। प्रकाशम जिले में साप्ताहिक संक्रमण दर में 0.51 प्रतिशत, कृष्णा में 0.27 प्रतिशत, विजयनगरम में 0.18 प्रतिशत और एसपीएस नेल्लोर में 0.04 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान बुरी तरह प्रभावित पूर्वी गोदावरी जिले में संक्रमण की साप्ताहिक दर में 1.48 प्रतिशत की कमी आई है। वहीं, गोवा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 96 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 1,74,146 हो गयी, जबकि किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 3,201 पर स्थिर रही। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। गोवा में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 72 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,70,031 हो गयी। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 913 हो गयी है। गोवा में बीते 24 घंटे के दौरान 6,757 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी है। राज्य में अब तक 12,20,683 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है। इस बीच, जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 89 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,25,618 हो गयी जबकि इस दौरान संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 4,409 पर ही स्थिर रही। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक संक्रमण के नये मामलों में जम्मू क्षेत्र से 16 जबकि कश्मीर क्षेत्र से संक्रमण के 73 नये मामले सामने आए। श्रीनगर जिले में सर्वाधिक 48 नये मरीज मिले जबकि बडगाम जिले में 11 नये मामले सामने आए। केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,320 हो गयी है जबकि अब तक 3,19,889 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। जम्मू-कश्मीर में अब तक ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के 45 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 96 new cases of Kovid-19 in Goa, 10 patients died in Andhra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे