UP Ki Taja Khabar: 94 साल के कवि एमएम जुत्शी गुलजार देहलवी ने कोरोना से जीती जंग, नोएडा के डीएम ने कही ये बात

By प्रिया कुमारी | Published: June 9, 2020 12:59 PM2020-06-09T12:59:40+5:302020-06-09T12:59:40+5:30

94 वर्षीय कवि जुत्शी गुलजार देहलवी कोरोना से पूरी तरह ठीक होकर अस्पताल से डिसचार्ज हो चुके हैं। नोएडा के डीएम ने उनकी फोटो ट्विटर पर शेयर की है।

94 year-old poet Zutshi Gulzar Dehlavi fight with Corona, DM share a photo on twitter | UP Ki Taja Khabar: 94 साल के कवि एमएम जुत्शी गुलजार देहलवी ने कोरोना से जीती जंग, नोएडा के डीएम ने कही ये बात

94 वर्षीय कवि एमएम जुत्शी गुलजार देहलवी ने कोरोना से जीती जंग (photo-twitter)

Highlights94 वर्षीय कवि एमएम जुत्शी गुलजार देहलवी कोरोना को मात दे दी है1 जून को अस्पताल में कराया गया था भर्ती, घर जाते समय हुए भावुक

94 वर्षीय कवि एमएम जुत्शी गुलजार देहलवी ने कोरोना से जंग जीत कर वापस अपने घर आ चुके हैं। शनिवार को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई उसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। गुलजार देहलवी को 1 जून को भर्ती कराया गया था। उनके डिस्चार्ज होने के बाद गौतम बुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि 94 वर्षीय बुजुर्ग कोरोनो जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेजा दिया गया। यह हमलोगों के लिए प्रेरणा की तरह है, जो हमे कठीन समय में लड़ने के लिए प्रेरित करते हैं। हम उनकी लंबी उम्र की कामना करते हैं।  

सेक्टर-26 में रहने वाले बुजुर्ग कवि जुत्शी गुलजार देहलवी को कोरोना हुआ था। 1 जून को उन्हे शारदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। भर्ती के समय उनकी हालत काफी खराब थी। सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उन्हें डायरेक्ट आईसीयू में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के डॉक्टर अभिषेख देशवाल के नेतृत्व में एक टीम द्वारा उनकी अच्छे तरीके से देखभाल की गई।

इलाज के दौरान पाइप से खाने के लिए दिया जा रहा था। स्थिति सामान्य होने पर तीन दिन बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। ठीक होने के बाद वापस अपने घर जाते समय कवि भावुक होते हुए अस्पताल के स्टाफ से कहा आपलोगों ने मुझे नई जिंदगी दी है। चलने फिरने लगूंगा तो आपलोगों को दावत पर बुलाउंगा। 

Web Title: 94 year-old poet Zutshi Gulzar Dehlavi fight with Corona, DM share a photo on twitter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे