महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 907 नए मामले सामने आए; 14 और मौतें हुईं

By भाषा | Published: November 16, 2020 12:51 PM2020-11-16T12:51:34+5:302020-11-16T12:51:34+5:30

907 new cases of Kovid-19 were reported in Thane, Maharashtra; 14 more deaths occurred | महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 907 नए मामले सामने आए; 14 और मौतें हुईं

महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 907 नए मामले सामने आए; 14 और मौतें हुईं

ठाणे, 16 नवंबर महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड​​-19 के 907 नए मामले सामने आए, जिससे इस जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,19,473 पर पहुंच गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जिले में रविवार को कोरोना वायरस के कारण 14 मौतें हुईं, जिससे जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,521 हो गई।

जिले में अब तक 2,07,527 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 6,425 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है।

अधिकारी ने बताया कि जिले में मरीजों के ठीक होने की दर 94.56 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.52 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि जिले में इलाजरत मामले अब तक आए कुल संक्रमण का 2.93 प्रतिशत है।

जिले में अब तक आए कोरोना वायरस के कुल मामलों में से, कल्याण में 51,811 मामले आए हैं, इसके बाद ठाणे शहर में 48,884, नवी मुंबई में 46,161 और मीरा भयंदर में 23,373 मामले आए हैं।

अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा, ठाणे शहर में अब तक 1,190 मौतें हुई हैं, जबकि कल्याण में 1,028, नवी मुंबई में 940 और मीरा भयंदर में 744 मौतें हुई हैं।

जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि पड़ोसी पालघर जिले में अब तक कोविड-19 के 41,848 मामले आए हैं और इस बीमारी के कारण 1,117 लोगों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 907 new cases of Kovid-19 were reported in Thane, Maharashtra; 14 more deaths occurred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे