महाराष्ट्र में कोविड-19 के 906 नए मामले, 15 लोगों की मौत; सक्रिय मामलों की संख्या 11,704 हुई

By भाषा | Published: November 19, 2021 10:13 PM2021-11-19T22:13:19+5:302021-11-19T22:13:19+5:30

906 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, 15 people died; Number of active cases rises to 11,704 | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 906 नए मामले, 15 लोगों की मौत; सक्रिय मामलों की संख्या 11,704 हुई

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 906 नए मामले, 15 लोगों की मौत; सक्रिय मामलों की संख्या 11,704 हुई

मुंबई, 19 नवंबर महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 906 नए मामले सामने आए और 15 लोगों की मौत हो गई जिससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 66,28,744 हो गई है और मृतकों की कुल संख्या 1,40,707 हो चुकी है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी।

राज्य में बृहस्तपिवार की तुलना में कोविड-19 के नए मामलों और संक्रमण से मरने वालों की संख्या में कमी आई है। बृहस्पतिवार को 963 नए मामले सामने आए थे और 24 लोगों की मौत हुई थी।

अधिकारी ने बताया कि दस जिलों और तीन नगर निगम क्षेत्रों में कोरोना वायरस का नया मामला सामने नहीं आया है। अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 918 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी मिली है जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या 64,72,681 हो गई है।

उन्होंने बताया कि राज्य में वर्तमान में 11,704 मरीजों का उपचार चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 906 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, 15 people died; Number of active cases rises to 11,704

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे