मप्र में 90 लाख रुपये की लागत से बने पुल में खराबी, पूर्व मंत्री ने जताई नाराजगी

By भाषा | Updated: December 22, 2020 21:20 IST2020-12-22T21:20:19+5:302020-12-22T21:20:19+5:30

90-lakh bridge damaged in MP, former minister expressed displeasure | मप्र में 90 लाख रुपये की लागत से बने पुल में खराबी, पूर्व मंत्री ने जताई नाराजगी

मप्र में 90 लाख रुपये की लागत से बने पुल में खराबी, पूर्व मंत्री ने जताई नाराजगी

इंदौर (मध्यप्रदेश), 22 दिसंबर जिले के सांवेर क्षेत्र में कथित रूप से घटिया निर्माण के कारण एक पुल में खराबी का मामला सामने आया है। पुल बनाने के लिए सरकारी खजाने से करीब 90 लाख रुपये खर्च किए गए थे।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिला मुख्यालय से कोई 15 किलोमीटर दूर असरावद बुजुर्ग गांव में पुल के कोने की सड़क हाल ही में धंस गई।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब 90 लाख रुपये में बनकर तैयार हुए इस पुल को करीब दो साल पहले लोकार्पित किया गया था।

पुल में खराबी की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय भाजपा विधायक तथा राज्य के पूर्व जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट मंगलवार को मौके पर पहुंचे और मुआयना किया।

सिलावट ने आरोप लगाया कि पुल में यह खराबी घटिया निर्माण के कारण आई। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि इस ‘गंभीर लापरवाही’ के लिए जिम्मेदार ठेकेदार और सरकारी अधिकारियों के खिलाफ जांच कर उचित कदम उठाए जाने चाहिए।

मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को अमली जामा पहनाने का जिम्मा मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण (एमपीआरआरडीए) के पास है। एमपीआरआरडीए के महाप्रबंधक अनुपम सक्सेना ने कहा, ‘‘असरावद बुजुर्ग गांव में बना पुल पूरी तरह सुरक्षित है। केवल इसके कोने की सड़क के एक हिस्से में खराबी आई है।’’

उन्होंने बताया कि चूंकि यह पुल अभी ठेकेदार की रख-रखाव अवधि में है। इसलिए उससे ही इसकी मरम्मत कराई जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 90-lakh bridge damaged in MP, former minister expressed displeasure

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे