रात नौ बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: August 21, 2021 09:16 PM2021-08-21T21:16:49+5:302021-08-21T21:16:49+5:30

9 pm headlines | रात नौ बजे के मुख्य समाचार

रात नौ बजे के मुख्य समाचार

शनिवार को रात नौ बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं : दि34 दिल्ली सिसोदिया लीड मोदीमोदी ने केंद्रीय एजेंसियों को 15 लोगों के खिलाफ ‘फर्जी’ मामले दर्ज करने को कहा : सिसोदिया का आरोपनयी दिल्ली, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली पुलिस, सीबीआई और ईडी को 15 लोगों के नाम भेजे हैं तथा उनसे इन लोगों के खिलाफ ‘‘छापे मारने और फर्जी प्राथमिकियां दर्ज’’ करने और ‘‘अगले चुनावों से पहले उन्हें बर्बाद’’ करने को कहा है। दि44 दिल्ली बारिश दूसरी लीड जलभरावदिल्ली में भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव, कई अंडरपास यातायात के लिए बंद किए गएनयी दिल्ली, दिल्ली में शनिवार को भारी बारिश होने से मिंटो ब्रिज, राजघाट, कनॉट प्लेस और आईटीओ समेत कई स्थानों पर बहुत अधिक जलभराव हो गया तथा यातायात संबंधी समस्या आई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दिल्ली में 139 मिमी बारिश हुई, जो कम से कम 13 वर्षों में अगस्त माह के दौरान एक दिन के भीतर हुई सर्वाधिक वर्षा है। प्रादे70 उप्र दूसरी लीड मिशन शक्ति सीतारमण जब अवसर मिलता तो परिणाम देने में कोई कमी नहीं करती महिलाएं : निर्मला सीतारमणलखनऊ, केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, उत्तर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने राज्य में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ‘मिशन शक्ति’ के तीसरे चरण की शुरुआत शनिवार को की। 'मिशन शक्ति' के तीसरे चरण का यह अभियान 31, दिसंबर 2021 तक चलेगा। प्रादे85 महाराष्ट्र राहुल दानवेदानवे ने राहुल गांधी पर की ‘अभद्र’ टिप्पणी, कांग्रेस ने मंत्रिपरिषद से उन्हें हटाने की मांग की मुंबई, केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि वह किसी काम के नहीं हैं, और उनकी तुलना छुट्टा सांड से की। कांग्रेस ने दानवे की ‘‘अभद्र’’ टिप्पणी पर आपत्ति जताई और उन्हें केंद्रीय मंत्रिपरिषद से हटाने की मांग की। वि35 अफगानिस्तान निकासी दूसरी लीड अफरातफरीअफगानिस्तान से निकासी: अमेरिका के वादे पर कई लोगों की आशा टिकीकाबुल, अफगानिस्तान में शनिवार को हजारों लोग इस बात का इंतजार करते रहे कि अमेरिका यहां सभी अमेरिकियों और संघर्ष के दौरान मदद करने वाले सभी अफगानों को सुरक्षित निकालने के राष्ट्रपति जो बाइडन के नए वादे को पूरा करता है या नहीं। दि46 दिल्ली नारेबाजी गिरफ्तारीसांप्रदायिक नारेबाजी के मामले में हिंदू सेना का प्रमुख गिरफ्तारनयी दिल्ली, हिंदू सेना के प्रमुख सुशील तिवारी को यहां जंतर मंतर के पास विरोध प्रदर्शन के दौरान एक समुदाय के खिलाफ कथित तौर पर नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। दि30 कांग्रेस मनरेगा पिछले चार वर्षों के दौरान मनरेगा में हुआ 935 करोड़ रुपये का गबन: कांग्रेस नयी दिल्ली, कांग्रेस ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार के तहत पिछले चार वर्षों के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में 935 करोड़ रुपये का गबन हुआ। प्रादे42 कश्मीर दूसरी लीड मुठभेड़ पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गएश्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए। इनमें से एक आतंकवादी जून में भाजपा कार्यकर्ता राकेश पंडिता की हत्या में शामिल था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रादे98 पंजाब किसान लीड प्रदर्शनजालंधर में दूसरे दिन भी किसानों के प्रदर्शन से ट्रेन और सड़क यातायात प्रभावितचंडीगढ़, गन्ने के दाम में वृद्धि की मांग कर रहे किसानों ने शनिवार को जालंधर में रेल पटरियों और एक राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया। इससे ट्रेनों का परिचालन और वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। प्रादे72 महाराष्ट्र परमबीर वसूली लीड मामला महाराष्ट्र में परमबीर सिंह के खिलाफ वसूली का एक और मामला दर्जमुंबई, मुंबई पुलिस ने महानगर के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ बिल्डर-होटल व्यवसायी की एक शिकायत के आधार पर जबरन वसूली का एक और मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। दि8 दिल्ली आत्महत्या मौत उच्चतम न्यायालय के बाहर आत्मदाह की कोशिश करनेवाले व्यक्ति की अस्पताल में मौतनयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय के बाहर एक महिला के साथ कथित तौर पर आत्महत्या की कोशिश करनेवाले 27 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार सुबह मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। अर्थ9 टीका जाइडसजायडस समूह के प्रबंध निदेशक ने कहा, सितंबर मध्य से अंत तक जायकोव-डी टीके की आपूर्ति शुरू होगी नयी दिल्ली, दवा कंपनी जायडस कैडिला ने शनिवार को कहा कि उसे सितंबर के मध्य से अंत तक अपने कोविड-19 टीके जायकोव-डी की आपूर्ति शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी ने बताया कि इस टीके की खुराक कीमत की घोषणा अगले एक या दो सप्ताह में करेगी।खेल17 खेल कुश्ती विश्व जूनियर भारतरवि मलिक कांस्य पदक दौर तक पहुंचे, नरिंदर चीमा रेपेशाज मेंउफा (रूस), भारतीय ग्रीको रोमन दल में से केवल रवि मलिक (82 किग्रा) ही शनिवार को जूनियर विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक के प्लेऑफ में जगह बना सके जबकि देश के अन्य पहलवानों को पहला दौर जीतने में ही मशक्कत करनी पड़ी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 9 pm headlines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे