यूपी: पार्टी में शराब पीने से 12 लोगों की मौत, सीएम योगी ने किया 2 लाख मुआवजे का ऐलान

By पल्लवी कुमारी | Published: January 11, 2018 10:39 AM2018-01-11T10:39:07+5:302018-01-11T13:24:52+5:30

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक रिश्‍तेदार के घर पार्टी में 12 लोगों की जहरीली शराब पीने मौत हो गई है।

9 people died at Lucknow Trauma Center after drinking alcohol in Barabanki | यूपी: पार्टी में शराब पीने से 12 लोगों की मौत, सीएम योगी ने किया 2 लाख मुआवजे का ऐलान

cm yogi

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक रिश्‍तेदार के घर पार्टी में 12 लोगों की जहरीली शराब पीने मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक मरने वाले सभी लोग अलग-अलग गांव के हैं और ये सभी लोग बाराबंकी पुलिस थाने के अंदर आते हैं। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर सारे शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवार वालों को 2 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है और साथ ही एक जांच के लिए एक टीम भी गठित की है। वहीं आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि लखनऊ से एक टीम बाराबंकी जांच करने गई है। अगर जांच में यह पुष्टि हो जाती है कि जहरीली शराब पीने से ही लोगों की मौतें हुई हैं तो इसके लिए जिम्मेदारों लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शराब से मौत होने पर सख्त कानून बने हैं, जिम्मेदारों पर उन्हीं धाराओं के तहत एक्शन लिया जाएगा।



सूचना मिलते ही जिले के आबकारी विभाग के संयुक्त आयुक्त एएन त्रिपाठी देवा कोतवाली के मुनिया गांव पुहंचे। विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने गांव में डेरा डालकर रखा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस दौरान आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पहले तो मृतकों के परिजनों को रुपये बांटे, फिर शराब के क्षेत्रीय ठेकेदारों को मामले को मैनेज करने में लगा दिया। 

बाराबंकी के एडीएम अनिल कुमार ने कहा कि एक व्‍यक्ति की मौत इसमें हार्ट अटैक से हुई थी और उनके रिश्‍तेदार अंतिम संस्‍कार के लिए शव ले जा चुके हैं। उन्‍होंने कहा कि अन्‍य लोगों के शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस को  पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। ताकि मरने के और कारणों का पता चल सके। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

बताया जा रहा है कि बुधवार को सभी लोग अपने रिश्‍तेदार के यहां एक समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। इसी दौरान सेलिब्रेशन के लिए  लोगों ने मिलकर शराब पी। इसके थोड़े देर बाद ही शराब पीने वाले सभी लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। कई लोगों को ज्यादा हालत खराब होने पर लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भी एडमिट कराया गया था, जहां उनकी हालात में कोई सुधार नहीं हुआ।  बता दें कि स्‍थानीय जिला प्रशासन ने इस घटना की पुष्टि की है।



 

Web Title: 9 people died at Lucknow Trauma Center after drinking alcohol in Barabanki

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे