नयी दिल्ली, चार अक्टूबर सोमवार रात नौ बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :-
दि60 न्यायालय किसान लीड नाकेबंदी
न्यायालय ने हरियाणा सरकार की अर्जी पर 40 से अधिक किसान संगठनों, नेताओं से जवाब मांगा
नयी दिल्ली:उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को 43 किसान संगठनों और राकेश टिकैत, दर्शन पाल तथा गुरनाम सिंह सहित उनके विभिन्न नेताओं को हरियाणा सरकार के उस आवेदन पर नोटिस जारी किये जिसमें आरोप लगाया गया है कि वे दिल्ली की सीमाओं पर सड़कों की नाकेबंदी का मुद्दा हल के लिए राज्य पैनल के साथ बातचीत में शामिल नहीं हो रहे हैं।
प्रादे107 उप्र दूसरी लीड प्रियंका
पीड़ित किसानों से मुलाकात किए बगैर वापस नहीं जाने पर अड़ीं प्रियंका गांधी
लखनऊ: लखीमपुर खीरी के तिकोनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले में सोमवार तड़के मौके पर जाते वक्त सीतापुर में हिरासत में ली गई कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने पीड़ित किसान परिवारों से मुलाकात के बगैर वापस नहीं जाने का ऐलान किया है।
दि74 न्यायालय प्रदर्शन लखीमपुर
लखीमपुर खीरी हिंसा: न्यायालय ने कहा कि ऐसी घटनाएं होने पर, कोई जिम्मेदारी नहीं लेता
नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय में एक किसान संगठन की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान जब अटॉर्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल ने लखीमपुर खीरी में किसान प्रदर्शन के दौरान हिंसा और उसमें आठ लोगों के मारे जाने की घटना को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया तो शीर्ष अदालत ने इस पर टिप्पणी की कि जब इस तरह की घटनाएं होती हैं तो कोई भी उनकी जिम्मेदारी नहीं लेता है।
वि36 नोबेल दूसरी लीड चिकित्सा
डेविड जूलियस व आर्डम पातापुतियन को मिला चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार
स्टॉकहोम: इस वर्ष का चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार अमेरिकी वैज्ञानिकों डेविड जूलियस और आर्डम पातापुतियन को दिए जाने की घोषणा की गयी है। उन्हें तापमान और स्पर्श के लिए ‘रिसेप्टर’ की खोज के लिए यह सम्मान दिया गया है। इन ‘रिसेप्टर’ से इंसान तापमान और स्पर्श को महसूस करता है।
दि87 न्यायालय लीड अनुग्रह राशि
राज्यों को कोविड-19 से मरने वालों के परिजन को अनुग्रह राशि देने से इनकार नहीं करना चाहिए: न्यायालय
नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि किसी भी राज्य को कोविड-19 से मरने वाले लोगों के परिजन को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने से केवल इस आधार पर इनकार नहीं करना चाहिए कि मृत्यु प्रमाण पत्र में कोरोना वायरस को मौत का कारण नहीं बताया गया है।
दि80 दिल्ली केजरीवाल प्रदूषण दूसरी लीड योजना
केजरीवाल ने सर्दियों में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 10 सूत्री कार्रवाई योजना की घोषणा की
नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दस सूत्री ‘‘शीत कार्रवाई योजना’’ की सोमवार को घोषणा की, जिसमें धूल को नियंत्रित करना, पूसा के जैव अपघटक का इस्तेमाल, स्मॉग टावर लगाना और कचरा जलाने एवं वाहनों से उत्सर्जन पर लगाम लगाना जैसे उपाय शामिल हैं।
प्रादे105 महाराष्ट्र अदालत आर्यन खान
मादक पदार्थ मामला: अदालत ने आर्यन खान, दो अन्य को सात अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेजा
मुंबई: यहां की एक अदालत ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान तथा दो अन्य को एक क्रूज जहाज से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किये जाने के सिलसिले में सात अक्टूबर तक स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में भेज दिया।
अर्थ25 न्यायालय सुपरटेक
उच्चतम न्यायालय ने 40 मंजिल के दो टावर गिराने के आदेश में संशोधन का सुपरटेक का आवेदन खारिज किया
नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने नोएडा में सुपरटेक लिमिटेड के दो 40 मंजिला टावर गिराने के अपने आदेश में संशोधन की मांग से जुड़ा रियल्टी कंपनी का आवेदन सोमवार को खारिज कर दिया।
प्रादे108 महाराष्ट्र लीड अख्तर
आरएसएस संबंधी बयान को लेकर जावेद अख्तर के खिलाफ गैर संज्ञेय अपराध की शिकायत दर्ज
मुंबई: राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के बारे में कथित टिप्पणियों के संबंध में एक वकील की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ गैर संज्ञेय अपराध की शिकायत दर्ज करायी है।
अर्थ36 पेंडोरा पेपर्स भारत
‘पेंडोरा पेपर्स’ ने सैकड़ों भारतीयों के विदेशी वित्तीय लेन-देन का पर्दाफाश किया
नयी दिल्ली: दुनिया भर में अमीर व्यक्तियों की वित्तीय संपत्ति का खुलासा करने वाले ‘पेंडोरा पेपर्स’ में कारोबारियों सहित सैकड़ों धनाढ्य भारतीयों के नाम भी शामिल हैं। हालांकि इनमें से कई भारतीयों ने कुछ गलत करने के आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
वि47 श्रीलंका दूसरी लीड श्रृंगला
श्रृंगला ने श्रीलंकाई प्रधानमंत्री के साथ ‘सकारात्मक वार्ता’ की
कोलंबो: विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने सोमवार को श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से मुलाकात की और उनसे बहुआयामी द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने पर ‘सकारात्मक वार्ता’ की। साथ ही, विदेश सचिव ने अपने श्रीलंकाई समकक्ष के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की।
अर्थ28 भारत तेल कीमत
अंतरराष्ट्रीय कीमतों में वृद्धि की वजह से तेल के दाम बढ़ाने को मजबूर कंपनियां
नयी दिल्ली: दुनिया के तीसरे सबसे बड़े तेल आयातक और उपभोक्ता देश भारत के पास मूल्य बढ़ाने से बचने के विकल्प नहीं हैं और अंतरराष्ट्रीय कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण तेल कंपनियां उपभोक्ताओं पर इसका बोझ डालने को मजबूर हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
खेल14 खेल लीड रोहित
मेरी नजर में हम इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला 2-1 से जीते: रोहित
नयी दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ हाल में संपन्न टेस्ट श्रृंखला का पांचवां और अंतिम टेस्ट कोविड-19 से जुड़े मामलों के कारण रद्द होने के बाद भले ही श्रृंखला के आधिकारिक नतीजे को लेकर अभी भ्रम बना हो लेकिन स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का कहना है कि उनकी नजर में भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।