Covid-19: बिहार में कोविड-19 से 89 और मरीजों की मौत, 6,894 नए मामले

By भाषा | Published: May 17, 2021 01:11 AM2021-05-17T01:11:31+5:302021-05-17T09:00:32+5:30

बिहार में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6.51 लाख हो गई

89 more patients die due to COVID-19 in Bihar, 6,894 new cases | Covid-19: बिहार में कोविड-19 से 89 और मरीजों की मौत, 6,894 नए मामले

कोरोना वायरस

Highlights बिहार में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6.51 लाख मरीजों के ठीक होने की दर में सुधार जारी हैकोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3832 हो गई

पटना: बिहार में रविवार को कोविड-19 से 89 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 3,832 हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के 6,894 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही बिहार में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6.51 लाख हो गई।

हालांकि, राहत की बात है कि एक दिन में सामने आने वाले नए मामलों की संख्या में कमी आना जारी है और मरीजों के ठीक होने की दर में सुधार जारी है और संक्रमण दर भी कम हो रही है।

विभाग ने बताया कि इस महीने की शुरूआत से अभी तक राज्य में एक हजार से अधिक मरीजों की संक्रमण से जान गई है, जब कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था। कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3832 हो गई है।

वहीं कई हफ्ते के बाद पहली बार राज्य में नए मामलों की संख्या सात हजार से कम रही।

विभाग ने बताया कि अबतक 5.72 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 75,089 हो गई है।

राज्य में अब मरीजों के ठीक होने की दर 87.89 प्रतिशत है और इसमें एक पखवाड़े में करीब 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

गत दो हफ्ते में संक्रमण दर भी 15.7 प्रतिशत से कम होकर 5.7 प्रतिशत रह गई है।

राज्य में अबतक 90 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 89 more patients die due to COVID-19 in Bihar, 6,894 new cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे