महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 852 नए मामले, 34 की मौत
By भाषा | Updated: November 26, 2021 22:53 IST2021-11-26T22:53:01+5:302021-11-26T22:53:01+5:30

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 852 नए मामले, 34 की मौत
मुंबई, 26 नवंबर महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 852 नए मामले सामने आए और महामारी से 34 मरीजों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार की शाम को बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या नौ हजार से कम रह गई है। महाराष्ट्र में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 66,32,723 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 1,40,891 हो गई है।
राज्य में अभी 8,106 मरीज उपचाराधीन हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 97.7 प्रतिशत है और महामारी के कारण होने वाली मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।