ओडिशा में कोविड-19 के 849 नये मामले

By भाषा | Published: September 3, 2021 01:44 PM2021-09-03T13:44:49+5:302021-09-03T13:44:49+5:30

849 new cases of Kovid-19 in Odisha | ओडिशा में कोविड-19 के 849 नये मामले

ओडिशा में कोविड-19 के 849 नये मामले

ओडिशा में एक दिन में कोविड-19 के 849 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,10,072 हो गयी, जबकि सात और मरीजों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या अब 8,035 है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के 30 में से 28 जिलों में नए मामले सामने आए। खुर्दा में सर्वाधिक 341, कटक में 117 और बालासोर में 51 नए मामले सामने आए। कोरापुट और नुआपाड़ा में भी संक्रमण के मामले सामने आए। राज्य में अभी 7,345 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। बृहस्पतिवार को 738 लोगों के ठीके होने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,94,639 हो गई। विभाग के अनुसार, राज्य में अभी तक 1.82 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 71,247 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई। राज्य में संक्रमण की दर 5.52 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक 2,25,46,802 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से 55,09,936 लोगों को दोनों खुराके दी जा चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 849 new cases of Kovid-19 in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे