गुजरात में कोविड-19 अस्पतालों में 84 प्रतिशत बिस्तर खाली: उप मुख्यमंत्री
By भाषा | Updated: December 14, 2020 20:43 IST2020-12-14T20:43:48+5:302020-12-14T20:43:48+5:30

गुजरात में कोविड-19 अस्पतालों में 84 प्रतिशत बिस्तर खाली: उप मुख्यमंत्री
अहमदाबाद, 14 दिसंबर गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने सोमवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के नये मामलों में गिरावट के बाद सरकारी और निर्दिष्ट निजी कोविड-19 अस्पतालों में करीब 84 प्रतिशत बिस्तर खाली हैं।
पटेल ने कोविड-19 के मामलों में कमी आने का श्रेय अहमदाबाद समेत चार बड़े शहरों में रात का कर्फ्यू लगाने और लोगों के बीच संक्रमण तथा उससे बचाव के तरीकों को लेकर जागरुकता फैलाने जैसे कदमों को दिया।
स्वास्थ्य मंत्रालय का भी प्रभार संभाल रहे पटेल ने कहा कि दिवाली के दौरान संक्रमण के मामलों में उछाल आने के बाद राज्य में अब हालात स्थिर हो गये हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।