गोवा नगर निकाय चुनाव में 82.59 फीसदी मतदान

By भाषा | Updated: March 20, 2021 21:42 IST2021-03-20T21:42:15+5:302021-03-20T21:42:15+5:30

82.59 percent voting in Goa Municipal Elections | गोवा नगर निकाय चुनाव में 82.59 फीसदी मतदान

गोवा नगर निकाय चुनाव में 82.59 फीसदी मतदान

पणजी, 20 मार्च गोवा में छह नगर निकायों और पणजी नगर निगम (सीसीपी) के लिए शनिवार को मतदान हुआ और इस दौरान कुल 82.59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सीसीपी और कैनाकोना, कर्चोरेम-कैकोरा, बिचोलिम, कुनकोलिम, वालपोई और पेरनम निकाय के लिये चुनाव कराए गए।

वहीं, नवेलिम जिला पंचायत क्षेत्र और अन्य पंचायत वॉर्ड के लिए भी उपचुनाव हुए।

राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, सीसीपी में सबसे कम 70.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वहीं, पेरनम नगरपालिका परिषद में सबसे ज्यादा 91.02 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।

कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को भी मतदान का मौका दिया गया और इसके लिए आयोग ने शाम चार से पांच बजे तक का समय तय किया था और इस दौरान वालपोई निकाय सीट पर सिर्फ एक मरीज ने मतदान किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 82.59 percent voting in Goa Municipal Elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे