हिमाचल प्रदेश में सामने आये कोरोना वायरस के 823 नये मामले

By भाषा | Updated: April 21, 2021 18:43 IST2021-04-21T18:43:45+5:302021-04-21T18:43:45+5:30

823 new cases of corona virus reported in Himachal Pradesh | हिमाचल प्रदेश में सामने आये कोरोना वायरस के 823 नये मामले

हिमाचल प्रदेश में सामने आये कोरोना वायरस के 823 नये मामले

शिमला, 21 अप्रैल हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 823 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की तादाद बढ़कर 80,233 हो गई है जबकि 13 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,219 हो गई।

विशेष स्वास्थ्य सचिव निपुण जिंदल ने दो बजे तक के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि बुधवार को शिमला में चार, सोलन और कांगड़ा में तीन-तीन, सिरमौर में दो और हमीरपुर में एक मरीज की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि फिलहाल 9983 मरीज उपचाराधीन हैं । पिछले 24 घंटे के दौरान 850 मरीज ठीक हुए जिसके साथ ही अब तक 69,003 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल तक राज्य में 13,68,118 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है। उनमें 12,15,982 को पहली खुराक दी गयी जबकि 1,52,136 को दूसरी खुराक लगायी गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 823 new cases of corona virus reported in Himachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे