उप्र में अब तक कोविड-19 से 8,212 रोगियों की मौत

By भाषा | Updated: December 21, 2020 23:09 IST2020-12-21T23:09:19+5:302020-12-21T23:09:19+5:30

8,212 patients died due to Kovid-19 in Uttar Pradesh so far | उप्र में अब तक कोविड-19 से 8,212 रोगियों की मौत

उप्र में अब तक कोविड-19 से 8,212 रोगियों की मौत

लखनऊ, 21 दिसंबर उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 16 और रोगियों की कोविड-19 से मौत हो जाने के साथ ही इससे मरने वालों का आंकड़ा 8,212 पहुंच गया है। वहीं संक्रमण के 1,018 नये मामलों के साथ कुल रोगियों की संख्या 5,72,621 पहुंच गयी है।

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक कोविड-19 से 16 और रोगियों की मौत हो गई जिनमें से पांच राजधानी लखनऊ में जबकि दो दो मामले कानपुर और वाराणसी से सामने आए हैं। 1,018 नये मामलों में 190 मामले केवल लखनऊ से हैं।

बयान के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,397 कोरोना वायरस रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में कुल 5,50,587 रोगी ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में सक्रिय संक्रमित रोगियों की संख्या इस समय 16,822 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 8,212 patients died due to Kovid-19 in Uttar Pradesh so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे