ओडिशा में कोविड-19 के 81 नए मामले, राज्यपाल ने लगवाया टीका

By भाषा | Updated: March 5, 2021 01:20 IST2021-03-05T01:20:37+5:302021-03-05T01:20:37+5:30

81 new cases of Kovid-19 in Odisha, Governor gets vaccine | ओडिशा में कोविड-19 के 81 नए मामले, राज्यपाल ने लगवाया टीका

ओडिशा में कोविड-19 के 81 नए मामले, राज्यपाल ने लगवाया टीका

भुवनेश्वर, चार मार्च ओडिशा में और 81 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 3,37,529 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार से संक्रमण के चलते मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और मृतकों की संख्या अब भी 1,917 है।

राज्य में 71 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 3,34,838 हो गई है, जो कि कुल मामलों को 99.20 प्रतिशत है।

राज्य में फिलहाल उपचाराधीन रोगियों की संख्या 792 है।

इस बीच, ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 टीका लगवाया। राज्य में बृहस्पतिवार को कुल 57,892 लोगों को टीका लगाया गया। लाल ने राजभवन के अस्पताल में टीके के पहले डोज का इंजेक्शन लगवाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 81 new cases of Kovid-19 in Odisha, Governor gets vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे