पणजी, 15 जनवरी गोवा में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 80 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,262 हो गयी जबकि इस दौरान एक मरीज की मौत हो गयी एवं 61 मरीज स्वस्थ हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गोवा में अब तक 753 मरीजों की जान जा चुकी है जबकि 50,643 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं एवं फिलहाल 866 मरीज उपचाररत हैं।
अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को 1705 नमूनों की जांच के बाद 80 नये मरीज सामने आये और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,262 हो गयी।
गोवा में अबतक 4,25,033 कोविड-19 परीक्षण हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।