राजस्थान: कांग्रेस नेता सुरेश गुर्जर के समर्थकों ने थाने पर किया पथराव, 80 कार्यकर्ता गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 27, 2022 07:25 AM2022-05-27T07:25:53+5:302022-05-27T07:33:46+5:30

पुलिस ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और स्थानीय नेता सुरेश गुर्जर के करीब 300 से 400 समर्थकों ने गुरुवार सुबह स्थानीय थाने के सामने प्रदर्शन कर गुर्जर के खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने और खानपुर के एक पुलिस अधिकारी को पुलिस लाइन भेजने की मांग की।

80 Congress workers detained for stone pelting in Jhalawar | राजस्थान: कांग्रेस नेता सुरेश गुर्जर के समर्थकों ने थाने पर किया पथराव, 80 कार्यकर्ता गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

राजस्थान: कांग्रेस नेता सुरेश गुर्जर के समर्थकों ने थाने पर किया पथराव, 80 कार्यकर्ता गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Highlights सुरेश गुर्जर के खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने की मांग कर रहे थे कार्यकर्ताप्रदर्शनकारी हिंसक हो गए और उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया सुरेश गुर्जर पर सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया था

कोटाः राजस्थान में झालावाड़ जिले के खानपुर कस्बे में गुरुवार को पुलिस पर कथित रूप से पथराव करने के आरोप में एक स्थानीय कांग्रेस नेता के कम से कम 80 समर्थकों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

पुलिस ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और स्थानीय नेता सुरेश गुर्जर के करीब 300 से 400 समर्थकों ने गुरुवार सुबह स्थानीय थाने के सामने प्रदर्शन कर गुर्जर के खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने और खानपुर के एक पुलिस अधिकारी को पुलिस लाइन भेजने की मांग की। बाद में प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए और उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हल्के बल का प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। उन्होंने बताया कि गुर्जर मौके से गायब हो गये। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को गुर्जर पर सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया था। मंगलवार को खानपुर कस्बे में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी। इस दौरान आयोजकों द्वारा बजाए जा रहे डीजे को जब पुलिस ने बंद करवाने की कोशिश की तो उनमें विवाद हो गया। इस दौरान कांग्रेस नेता सुरेश गुर्जर भी वहां पहुंचे और खानपुर थानाधिकारी कमल सिंह से उनकी जमकर बहस हुई। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें सुरेश गुर्जर पुलिसकर्मियों को अपशब्द कहते सुने गए थे।

वहीं, 

Web Title: 80 Congress workers detained for stone pelting in Jhalawar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे