उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से आठ और लोगों की मौत, संक्रमण के 370 नए मामले सामने आए
By भाषा | Updated: January 22, 2021 22:03 IST2021-01-22T22:03:22+5:302021-01-22T22:03:22+5:30

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से आठ और लोगों की मौत, संक्रमण के 370 नए मामले सामने आए
लखनऊ, 22 जनवरी उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से आठ और लोगों की मौत हो गई तथा 370 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित आठ और मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 8,605 हो गई है।
इस अवधि में सबसे ज्यादा पांच मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं। इसके अलावा प्रयागराज, प्रतापगढ़ और फर्रुखाबाद में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 370 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सबसे ज्यादा 34 नए मामले राजधानी लखनऊ में सामने आए हैं। इसके अलावा मुजफ्फरनगर में 31 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी अवधि में 484 लोग ठीक भी हुए हैं।
प्रदेश में फिलहाल 7,588 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 1,38,131 नमूनों की जांच की गई। प्रदेश में अब तक 2,68,53,170 नमूने जांचे जा चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।