बांद्रा से जोधपुर जा रही सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, राजस्थान के पाली में हुआ हादसा, घायलों को भर्ती कराया गया

By अनिल शर्मा | Published: January 2, 2023 07:38 AM2023-01-02T07:38:02+5:302023-01-02T07:50:54+5:30

एक यात्री ने बताया कि मारवाड़ जंक्शन से प्रस्थान करने के 5 मिनट के भीतर, ट्रेन के अंदर कंपन की आवाज सुनाई दी और 2-3 मिनट के बाद ट्रेन रुक गई। हम नीचे उतरे और देखा कि कम से कम 8 स्लीपर क्लास के डिब्बे पटरी से उतरे हुए थे।

8 coaches of Bandra Terminus-Jodhpur Suryanagari Express train derailed Jodhpur division | बांद्रा से जोधपुर जा रही सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, राजस्थान के पाली में हुआ हादसा, घायलों को भर्ती कराया गया

बांद्रा से जोधपुर जा रही सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, राजस्थान के पाली में हुआ हादसा, घायलों को भर्ती कराया गया

Highlights ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से चलकर जोधपुर जा रही थी।उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

पालीः सूर्यनगरी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे सोमवार तड़के राजस्थान के पाली के पास पटरी से उतर गए। यह घटना जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमदरा खंड के बीच सुबह 3:27 बजे हुई। ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से चलकर जोधपुर जा रही थी। हादसे में कई घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार  रेलवे द्वारा जोधपुर से एक दुर्घटना राहत ट्रेन भेजी गई है।" जल्द ही उच्च अधिकारियों के मौके पर पहुंचने की उम्मीद है।

एक यात्री ने बताया कि मारवाड़ जंक्शन से प्रस्थान करने के 5 मिनट के भीतर, ट्रेन के अंदर कंपन की आवाज सुनाई दी और 2-3 मिनट के बाद ट्रेन रुक गई। हम नीचे उतरे और देखा कि कम से कम 8 स्लीपर क्लास के डिब्बे पटरी से उतरे हुए थे। 15-20 मिनट के भीतर एंबुलेंस आ गई।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक व अन्य उच्चाधिकारी जयपुर स्थित मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। अधिकारी के मुताबिक, ट्रेन के पटरी से उतर जाने से 11 डिब्बे प्रभावित हुए। फंसे हुए यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है ताकि वे अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

यात्रियों और संबंधित परिवार के सदस्यों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैंः

जोधपुर के लिए: 02912654979, 02912654993, 02912624125, 02912431646

पाली मारवाड़ के लिए: 02932250324

यात्री और उनके परिजन किसी भी जानकारी के लिए- 138 और 1072- पर भी संपर्क कर सकते हैं। 

Web Title: 8 coaches of Bandra Terminus-Jodhpur Suryanagari Express train derailed Jodhpur division

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे