75th Independence Day: 75 पर्वत चोटियों पर चढ़ाई करेंगे आईटीबीपी जवान, एलएलसी के पास 75 दिन तक लंबी दूरी की गश्त,  ‘अमृतारोहण’ नामक पर्वतीय अभियान शुरू

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 14, 2022 06:32 PM2022-08-14T18:32:42+5:302022-08-14T18:33:32+5:30

75th Independence Day: आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडेय ने कहा कि पूर्वी सीमा पर विभिन्न स्थानों पर 15 अगस्त को ‘अमृतारोहण’ नामक पर्वतीय अभियान शुरू होगा।

75th Independence Day ITBP jawans climb 75 mountain peaks patrolling 75 days LLC, campaign called 'Amritarohan' starts  | 75th Independence Day: 75 पर्वत चोटियों पर चढ़ाई करेंगे आईटीबीपी जवान, एलएलसी के पास 75 दिन तक लंबी दूरी की गश्त,  ‘अमृतारोहण’ नामक पर्वतीय अभियान शुरू

सबसे ऊंची पर्वत चोटी 18,750 फुट की है और वह सिक्किम में स्थित है।

Highlightsचीन के साथ लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएलसी) के पास 75 दिन तक लंबी दूरी की गश्त करेंगे।33 चोटियां लद्दाख में, 16 उत्तराखंड में, 11 सिक्किम में, 10 हिमाचल प्रदेश में और पांच अरुणाचल प्रदेश में स्थित हैं।विभिन्न 75 चोटियों पर चढ़ाई करेंगे और एक साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराने का कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

75th Independence Day: स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के कर्मी 75 पर्वत चोटियों पर चढ़ाई करेंगे और चीन के साथ लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएलसी) के पास 75 दिन तक लंबी दूरी की गश्त करेंगे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडेय ने कहा कि पूर्वी सीमा पर विभिन्न स्थानों पर 15 अगस्त को ‘अमृतारोहण’ नामक पर्वतीय अभियान शुरू होगा। उन्होंने कहा कि जिन पर्वत चोटियों पर चढ़ाई की जाएगी वे एलएसी पर आईटीबीपी की 75 सीमा चौकियों के पास स्थित हैं।

पांडेय ने कहा कि इनमें से 33 चोटियां लद्दाख में, 16 उत्तराखंड में, 11 सिक्किम में, 10 हिमाचल प्रदेश में और पांच अरुणाचल प्रदेश में स्थित हैं। उन्होंने कहा, “आईटीबीपी के हिमवीर 15 अगस्त 2022 को इन विभिन्न 75 चोटियों पर चढ़ाई करेंगे और एक साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराने का कीर्तिमान स्थापित करेंगे।” अधिकारी ने कहा कि इनमें से सबसे ऊंची पर्वत चोटी 18,750 फुट की है और वह सिक्किम में स्थित है।

पांडेय ने कहा कि इसी प्रकार, आईटीबीपी ने एलएसी पर 75 दिन लंबी ‘रिले रेंज गश्त’ (एलआरपी) शुरू की है। उन्होंने कहा, “रिले एलआरपी एक अगस्त को लद्दाख में कराकोरम दर्रे से शुरू हुई और वह 75 दिन पूरे करने के बाद 14 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के जाछेप ला में समाप्त होगी। इस दौरान सीमा पर लगभग 7,575 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी।” 

Web Title: 75th Independence Day ITBP jawans climb 75 mountain peaks patrolling 75 days LLC, campaign called 'Amritarohan' starts 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे