इन 8 बड़े एयरपोर्ट की 759 एकड़ जमीन किराये पर दी जाएगी, प्राइवेट कंपनियां बना पाएंगी होटल, रेस्त्रां और वेयर हाउस

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 21, 2019 08:04 AM2019-10-21T08:04:16+5:302019-10-21T08:04:16+5:30

759 acres of these 8 big airports will be given on rent, private companies will be able to build hotels, restaurants and warehouses | इन 8 बड़े एयरपोर्ट की 759 एकड़ जमीन किराये पर दी जाएगी, प्राइवेट कंपनियां बना पाएंगी होटल, रेस्त्रां और वेयर हाउस

इन 8 बड़े एयरपोर्ट की 759 एकड़ जमीन किराये पर दी जाएगी, प्राइवेट कंपनियां बना पाएंगी होटल, रेस्त्रां और वेयर हाउस

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) आठ बड़े एयरपोर्ट में स्थित अपनी 759 एकड़ जमीन किराये पर देना चाहता है ताकि निजी कंपनियां वहां होटल, रेस्त्रां और वेयर हाउस बना सकें. इससे मिलने वाले धन का उपयोग दूरदराज के इलाकों में एयरपोर्ट का इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने में किया जाएगा.

प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एएआई ने कोलकाता एयरपोर्ट के पास 145 एकड़, अमृतसर एयरपोर्ट के नजदीक 45 एकड़ , भुवनेश्वर एयरपोर्ट के नजदीक कुछ जगह, जयपुर एयरपोर्ट के पास 35 एकड़, वाराणसी एयरपोर्ट के समीप 60 एकड़, लखनऊ एयरपोर्ट के नजदीक 217 एकड़, रायपुर एयरपोर्ट के पास 80 एकड़ और तिरुपति एयरपोर्ट के पास 117 एकड़ जमीन की पहचान की है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह जमीन संबंधित एयरपोर्ट में ही स्थित है.

नागर विमानन मंत्रालय के अधीन आने वाला भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण देशभर में 129 एयरपोर्ट का परिचालन करता है. इनमें से 94 एयरपोर्ट 2017-18 में घाटे में चल रहे थे. अधिकारी ने कहा, ''जमीन किसी कंपनी या संगठन को 25 से 30 वर्ष के लिए पट्टे पर दी जा सकती है. इससे प्राधिकरण को सालाना एक निश्चित किराया मिलेगा.

Web Title: 759 acres of these 8 big airports will be given on rent, private companies will be able to build hotels, restaurants and warehouses

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे